Bihar News:प्रेम की तलाश में कटिहार पहुंची युवती को मिला धोखा और पिटाई, 'लव जिहाद' का भी शक
Bihar News:हरियाणा के फरीदाबाद से अपने प्रेमी की तलाश में कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमारा गांव पहुंची एक 27 वर्षीय युवती सुखदेवी को प्रेम की जगह धोखा और मारपीट का सामना करना पड़ा।

Bihar News:हरियाणा के फरीदाबाद से अपने प्रेमी की तलाश में कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमारा गांव पहुंची एक 27 वर्षीय युवती सुखदेवी को प्रेम की जगह धोखा और मारपीट का सामना करना पड़ा। युवती का आरोप है कि चिलमारा गांव निवासी अबुल कलाम ने पहले प्रेम का नाटक किया, फिर शादी का झांसा देकर 5 वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा और अब अपने वादे से मुकर गया है।
पीड़िता सुखदेवी ने बताया कि उसकी मुलाकात अबुल कलाम से फरीदाबाद में हुई थी, जहां अबुल काम करता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अबुल ने शादी का झूठा वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। जब भी सुखदेवी शादी की बात करती, अबुल उसे टाल देता था। कुछ महीने पहले, अबुल बिना किसी सूचना के फरीदाबाद छोड़कर अपने गांव लौट गया। युवती ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी।
आखिरकार, सुखदेवी खुद कटिहार के चिलमारा गांव पहुंची, इस उम्मीद में कि उसका प्रेमी उससे मिलेगा और साथ निभाने का अपना वादा पूरा करेगा। लेकिन, इसके विपरीत अबुल और उसके परिवार ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने सुखदेवी के साथ मारपीट की और उसे गांव से भगा दिया। घायल अवस्था में युवती सड़क किनारे रोती रही। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे सहारा दिया और एसपी कार्यालय पहुंचाकर न्याय की गुहार लगाने में मदद की।
सुखदेवी के पास अबुल के साथ बिताए गए समय की तस्वीरें और अन्य प्रमाण भी मौजूद हैं। उसने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला और अबुल ने उससे शादी नहीं की, तो वह आत्महत्या कर लेगी।
यह मामला अब संवेदनशील मोड़ लेता दिख रहा है, जिसे कुछ लोग 'लव जिहाद' के एंगल से भी जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़िता के आवेदन पर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह