Katihar News: "बिहार में महागठबंधन एकजुट, सरकार बनाना तय" कटिहार सांसद तारिक अनवर ने किया बड़ा दावा

Katihar News:कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने बिहार में गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

MP Tariq Anwar
"बिहार में महागठबंधन एकजुट"- फोटो : reporter

Katihar News: कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने पी. चिदंबरम के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महागठबंधन की एकजुटता को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि चिदंबरम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, लेकिन उनके बयान को बेवजह तूल नहीं देना चाहिए।

तारिक अनवर ने स्वीकार किया कि देश के कुछ हिस्सों में महागठबंधन की एकजुटता में थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे भारत विशेषकर बिहार में गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने हाल ही में महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठाए थे और साथ ही बीजेपी की मजबूती की भी सराहना की थी। इसी के जवाब में कटिहार में तारिक अनवर ने यह बयान दिया।

Nsmch
NIHER

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह