Bihar Crime : कटिहार में ज्वेलरी दुकान में शटर काटकर भीषण चोरी, 8 किलो चांदी ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

Bihar Crime : कटिहार में ज्वेलरी दुकान का शतर काटकर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है......पढ़िए आगे

Bihar Crime : कटिहार में ज्वेलरी दुकान में शटर काटकर भीषण चो
लाखों की चोरी - फोटो : SHYAM

KATIHAR : बिहार के कटिहार जिले से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहाँ चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया। घटना कदवा थाना क्षेत्र के भोगांव पंचायत स्थित बोरा चौक के पास की है। बेखौफ अपराधियों ने देर रात दुकान का शटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां रखे कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब घटना की जानकारी हुई, तो इलाके में सनसनी फैल गई।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी (ASP) अभिजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में लगभग 7 से 8 किलो चांदी की चोरी होने की बात सामने आई है। चोरों ने बड़ी चालाकी से दुकान का शटर काटा और इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित दुकानदार का बयान दर्ज कर लिया है।

यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चोरों की पूरी हरकत साफ देखी जा सकती है कि कैसे उन्होंने शटर तोड़ा और दुकान के अंदर लूटपाट की। पुलिस ने इस फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और पुलिस की कई टीमें इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई हैं।

स्थानीय व्यवसायियों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। बोरा चौक जैसे व्यस्त इलाके में हुई इस चोरी ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात के समय सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एएसपी अभिजीत सिंह ने आश्वासन दिया है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का दावा कर रही है।

श्याम की रिपोर्ट