Bihar Road accident: NH-31 पर भीषण हादसा, हाइवा-ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार की मौत, दो घायल

NH-31 पर हाइवा ट्रक, ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ...

Bihar Road accident
NH-31 पर भीषण हादसा- फोटो : reporter

Bihar Road accident: कटिहार जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर NH-31 पर  हाइवा ट्रक, ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहे धर्मदेव मंडल (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक धर्मदेव मंडल नगडहरी धोलबज्जा से बाइक पर पूर्णिया जा रहा था।तभी अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक और ट्रैक्टर की चपेट में बाइक आ गई।हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई।साथ ही बाइक पर सवार मनोज कुमार मंडल (45) गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क किनारे खड़े ग्रामीण टुनटुन कुमार चौधरी (30) भी टक्कर की चपेट में आकर घायल हो गया।सूचना मिलते ही पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची।शव को कब्जे में लेकर कटिहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घायलों को तत्काल इलाज के लिए समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है।हादसे के बाद ट्रक और ट्रैक्टर चालक फरार बताए जा रहे हैं।हादसे की खबर मिलते ही मृतक के गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह