Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जनवरी को प्रगति यात्रा के तहत कटिहार पहुंचेंगे, इसको लेकर तैयारी जोरों पर है, इसी के तहत बिहार के सबसे बड़े पक्षी अभ्यारण गोगा बिल झील में भी तैयारी जोरों पर है, विदेशी पक्षी के बसेरा वाले इस स्थल के कायाकल्प को लेकर स्थानीय लोग एवं प्रतिनिधियों को क्या उम्मीद है।
कटिहार के मनिहारी अनुमंडल में स्थित गोगाबील झील में विकास की नई संभावनाएं उभर रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान इस क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस झील के विकास के लिए दशकों से कई वादे किए गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
सर्दियों में साइबेरियन पक्षियों का आश्रय स्थल बन जाने वाली इस झील के विकास के लिए स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी आयोजित करेंगे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है। उन्हें विश्वास है कि इस दौरे से गोगाबील झील का समग्र विकास होगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह