Girlfriend Turned Wife: कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के अमोल गाँव में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। 18 वर्षीय युवती और 22 वर्षीय युवक का इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क हुआ और दोनों में प्रेम हो गया।
सोमवार को युवती ने अपने प्रेमी को कोढ़ा पार्क में मिलने के लिए बुलाया, जहाँ दोनों ने दिन बिताया। इसके बाद युवक, युवती को उसके गाँव छोड़ने गया, जहाँ गाँव के निकट मक्का के खेत में दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को सूचित किया, और फिर गाँव के ही हनुमान मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। युवती ने बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से पिछले छह महीनों से उनका प्रेम चल रहा था, और अब वे शादी के बंधन में बंध गए हैं।
युवक ने भी बताया कि दोनों सच्चा प्रेम करते थे, और साथ जीने मरने की कसम खाई थी। ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों ने मंदिर में सिंदूरदान कर शादी रचाई।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह