Bihar Crime News : कटिहार पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

Bihar Crime News : कटिहार पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे आध

KATIHAR : कटिहार पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोन्दवारा में डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने हथियार और औजारों के साथ धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 03 देशी कट्टा, 07 जिंदा कारतूस और डकैती में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए। 

डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जहां अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे। लेकिन अपराध के मंसूबे पूरे होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। 

गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद जाहिद आलम, दीपक कुमार, छोटू, सूरज सिंह उर्फ भान सिंह, राहुल उर्फ रौशन कुमार, सन्तू पासवान और मिथलेश कुमार उर्फ मिथलेश सोनार शामिल हैं। पुलिस अब इन अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है ताकि उनके पुराने आपराधिक कारनामों की भी पूरी जानकारी मिल सके। 

यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि अपराधियों के पकड़े जाने से एक बड़ी वारदात होने से टल गई। कटिहार पुलिस की इस मुस्तैदी की चारों ओर चर्चा हो रही है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट