Bihar News: कटिहार में 'ऑपरेशन गंगा घाट', DTO और खनन अधिकारी ने मारा छापा, ओवरलोडिंग और अवैध जहाजों पर बड़ी कार्रवाई!
Bihar News: बिहार: झारखंड से आने वाले गिट्टी माफियाओं और ओवरलोडिंग करने वाले ट्रकों पर नकेल कसने के लिए कटिहार में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।

Bihar News: बिहार: झारखंड से आने वाले गिट्टी माफियाओं और ओवरलोडिंग करने वाले ट्रकों पर नकेल कसने के लिए कटिहार में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार देर शाम जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) बालमुकुंद प्रसाद और खनन पदाधिकारी आकांक्षा प्रियदर्शिनी ने मनिहारी गंगा घाट पर अचानक छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। इस औचक निरीक्षण से अवैध रूप से गिट्टी का कारोबार कर रहे माफियाओं में खलबली मच गई है।
24 ट्रकों की जांच, ओवरलोडिंग पर कसेगा शिकंजा
अधिकारियों को झारखंड से आने वाले गिट्टी से भरे ट्रकों में ओवरलोडिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी सूचना के आधार पर, टीम ने गंगा घाट पर 24 ट्रकों को रोककर उनकी गहन जांच की। सभी 24 ट्रकों को अब वजन जांच के लिए धर्मकांटा भेजा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि ओवरलोडिंग पाए जाने पर संबंधित ट्रकों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
जहाजों के दस्तावेज और फिटनेस भी खंगाले गए
इस कार्रवाई के दौरान केवल ट्रकों पर ही नहीं, बल्कि गंगा घाट पर चलने वाले फेरी सेवा के जहाजों (LCT) पर भी अधिकारियों की नजर पड़ी। इन जहाजों के दस्तावेज और फिटनेस की भी बारीकी से जांच की गई। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी जहाज बिना वैध कागजात या फिटनेस के संचालित न हो।
निगरानी और सीसीटीवी की कमी होगी पूरी
निरीक्षण के दौरान घाटों पर जहाजों की निगरानी के लिए दंडाधिकारी की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की कमी जैसी कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आईं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इन कमियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि घाट पर होने वाली गतिविधियों पर बेहतर तरीके से नजर रखी जा सके और किसी भी अवैध काम को रोका जा सके।
इस औचक निरीक्षण से निश्चित रूप से गंगा घाट पर अवैध रूप से चल रहे गिट्टी माफियाओं में दहशत का माहौल है और यह दर्शाता है कि प्रशासन अब इन पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।