Bihar News: पुलिस का ‘ऑपरेशन मुस्कान’, ढाई करोड़ की कीमत वाले 1200 मोबाइल लौटे सही हाथों में, एसपी ने दी चेतावनी

Bihar News: कटिहार पुलिस का ‘ऑपरेशन मुस्कान’ लगातार लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है। एसपी कटिहार ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत अब तक लगभग ढाई करोड़ रुपये मूल्य के करीब 1200 गुम या चोरी हुए मोबाइल सही मालिकों तक पहुंचाए जा चुके हैं। ताज़ा लॉट में भी लगभग 200 मोबाइल उनके असली धारकों को सौंपे जा रहे हैं।
एसपी ने साफ चेतावनी दी कि मोबाइल खो जाने या गुम हो जाने पर तुरंत स्थानीय थाना में इसकी सूचना देना अनिवार्य है। कारण साफ है खोया हुआ मोबाइल अपराधियों के हाथ लग जाए तो वह गलत कामों का टूल बन सकता है। और ऐसे में, उस मोबाइल से जुड़ी किसी वारदात पर कानूनी परेशानियां उसके असली मालिक को भी झेलनी पड़ सकती हैं।
सीमांचल का इलाका सीधे नेपाल से सटा हुआ है। अक्सर यह चर्चा होती है कि खोए या चोरी हुए मोबाइल नेपाल में खपाए जा रहे हैं। इस पर एसपी ने कहा कि इस मुद्दे पर बॉर्डर मीटिंग में नेपाल पुलिस से लगातार बातचीत होती है। किसी खास इनपुट पर बिहार पुलिस वहां भी विधिसम्मत तरीके से मोबाइल रिकवरी की कोशिश करती है।
कटिहार पुलिस की यह पहल न सिर्फ मोबाइल वापस दिलाने का काम कर रही है, बल्कि लोगों के विश्वास को भी मज़बूत कर रही है। एसपी का कहना है कि पुलिस की प्राथमिकता केवल अपराध रोकना ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की छोटी-छोटी परेशानियों को भी दूर करना है।
जहां एक तरफ मोबाइल खोने पर लोग अक्सर “चलो, नया ले लेंगे” कहकर हाथ झाड़ लेते हैं, वहीं कटिहार पुलिस यह साबित कर रही है कि सही कदम उठाया जाए तो खोई हुई चीज़ें भी वापस मिल सकती हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह