Bihar Politics : वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश ने साधा निशाना, कहा माफ़ नहीं करेगा अल्पसंख्यक समाज
Bihar Politics : वक्फ संशोधन बिल को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर ने बिल को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की अगर नीतीश कुमार इस बिल का विरोध नहीं करेंगे तो अल्पसंख्यक समाज उन्हें माफ नहीं करेगा....प

KATIHAR : वक्फ संशोधन बिल का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बिल का समर्थन करने के विरोध में इमारत-ए-शरिया सहित सात मुस्लिम संगठनों ने सीएम नीतीश के दावत-ए-इफ्तार का बहिष्कार किया था। अब जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी इस बिल का विरोध किया है। कटिहार में प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इसकी वजह भी बताया।
साथ ही प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार इस बिल का विरोध नहीं करेंगे तो अल्पसंख्यक समाज उन्हें माफ नहीं करेगा। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को पिछले चुनाव को याद करवाते हुए कहा कि अगर अल्पसंख्यक समाज उन्हें वोट नहीं देता तो वो कहीं का नहीं रहते।
प्रशांत किशोर ने कहा की ऐसे में अगर नीतीश कुमार इस बिल का समर्थन करते हैं तो उनके साथ रहने वाले सभी मुसलमान नेता और कार्यकर्ताओं को इस पर विरोध जताते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट