Bihar Election Results 2025 : जीत का श्रेय विकास को नहीं, 10 हजार रूपये घूस को, महागठबंधन की हार पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने लगाया विस्फोटक आरोप

Bihar Election Results 2025 : जीत का श्रेय विकास को नहीं, 10

KATIHAR : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान ने हाल ही में हुए चुनावों में महागठबंधन को मिली हार को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि महागठबंधन इस हार को स्वीकारता है और पार्टी अब इस अप्रत्याशित परिणाम के कारणों को जानने के लिए जल्द ही गहन समीक्षा करेगी। खान ने यह बयान हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिया, जिसमें उन्होंने आत्ममंथन की आवश्यकता पर बल दिया।

हालांकि, हार स्वीकार करने के साथ ही शकील अहमद खान ने एनडीए (NDA) की जीत की प्रकृति पर एक विस्फोटक आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए को जो यह जीत मिली है, वह किसी भी तरह से उनके विकास कार्यों के परिणाम के स्वरूप नहीं है। यह बयान एनडीए के उस दावे को सीधे तौर पर चुनौती देता है जिसमें वे अपनी सफलता का श्रेय सुशासन और विकास के एजेंडे को देते हैं।शकील अहमद खान ने अपने आरोप को और स्पष्ट करते हुए दावा किया कि एनडीए की जीत का कारण वास्तव में कुछ और है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि यह जीत मतदाताओं को '₹10,000 रुपया घूस दिए जाने के एवज में' मिली है। 

खान का यह बयान राज्य की राजनीति में एक बड़ा विवाद खड़ा करने वाला माना जा रहा है। एक तरफ जहां महागठबंधन हार के बाद अपनी रणनीति पर विचार कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने विरोधी खेमे पर भ्रष्टाचार और अनैतिक चुनावी हथकंडों का आरोप लगाकर माहौल को गरमा दिया है। इस आरोप के बाद एनडीए की प्रतिक्रिया भी जल्द ही आने की उम्मीद है।

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस जनादेश को स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं। उन्होंने एनडीए को जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।  उन्होंने कहा कि ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी। जो धरातल पर दिख रहा था, वह इससे अलग था। उन्होंने कहा कि इस परिणाम की समीक्षा की जाएगी और मजबूती के साथ एक बार फिर हम लोग जनता के बीच में जाएंगे।  

वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने आगे कहा कि अब जो बात नजर आ रही है, उससे साफ है कि जनता नीतीश कुमार के इस अंतिम चुनाव में उनके साथ चली गई। उसके बाद सरकार ने महिलाओं को दस हजार रुपये दिए। उन्होंने कहा कि एनडीए जिस घोषणा के साथ चुनाव जीत रही है, उन वादों को पूरा करे, यही हमारी उम्मीद है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट