Bihar Politics : सीमांचल में खोये जनाधार को बटोरने में जुटे शरद पवार, 20 साल बाद आ रहे बिहार, तैयारियों में जुटे कार्यकर्त्ता

Bihar Politics : बिहार में सिमांचल के इलाके में कभी एनसीपी का दबदबा माना जाता था. जहाँ से पार्टी के सांसद से लेकर पार्षद तक चुनाव जीते थे. अब एक बार इस जनाधार को एकजुट करने के लिए शरद पवार आ रहे हैं.

Bihar Politics : सीमांचल में खोये जनाधार को बटोरने में जुटे

KATIHAR : बिहार की राजनीति में पवार की एंट्री होने जा रही है। 27 फरवरी को राष्ट्रवादी कांग्रेस(एसपी) के सुप्रीमो शरद पवार कटिहार आ रहे हैं। इससे पहले साल 2005 में शरद पवार सीमांचल के पूर्णिया में आए थे। लगभग 20 साल बाद सीमांचल के जिला कटिहार और पूर्णिया में शरद पवार के कार्यक्रम से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। 

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-जोर पर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र में पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ है। लेकिन बिहार में अभी तक किसी के साथ कोई एलाइंस नहीं है। ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी की भूमिका साफ हो जाएगा। 

NIHER

उन्होंने कहा कि शरद पवार ने कटिहार को इसलिए चुना है। क्योंकि कभी बिहार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गढ़ कटिहार हुआ करता था और इस पार्टी से सांसद से लेकर एमएलसी प्रतिनिधि भी बने हैं। एक बार फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) अपने खोए हुए जनाधार को एकजुट करने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

Nsmch

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट