Bihar Congress: पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में कटिहार नहीं पहुंचे कन्हैया कुमार, कयासों का बाजार गर्म
Bihar Congress: कन्हैया कुमार कटिहार में "नौकरी दो-पलायन रोको" पदयात्रा में शामिल नहीं हुए हैं। इससे कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

पदयात्रा में नहीं पहुंचे कन्हैया कुमार- फोटो : Reporter
Bihar Congress: कन्हैया कुमार कटिहार में "नौकरी दो-पलायन रोको" पदयात्रा में शामिल नहीं हुए हैं।कन्हैया की पदयात्रा आज कटिहार के राजेंद्र आश्रम से राज गार्डन तक प्रस्तावित थी।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार के नहीं पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई।
राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों के कारण कन्हैया कुमार अचानक बेगूसराय चले गए, जिसके चलते वे पदयात्रा में शामिल नहीं हो पाए।
आयोजकों ने बताया कि वे देर शाम कटिहार आएंगे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार में कन्हैया की पदयात्रा स्थगित होने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस और कन्हैया समझ गए हैं कि सीमांचल क्षेत्र में कांग्रेस और महागठबंधन के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए यात्रा की यह स्थिति है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह