Bihar Chunav 2025 : कटिहार में हैलोजन की लाइट में तेजस्वी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा फर्स्ट फेज में पीछे हो गया एनडीए

Bihar Chunav 2025 : कटिहार में हैलोजन की लाइट में तेजस्वी ने

KATIHAR : बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त होते ही सभी राजनीतिक दलों का ध्यान अब दूसरे चरण के मतदान पर केंद्रित हो गया है। प्रचार के लिए समय की कमी को देखते हुए, नेता अब दिन के साथ-साथ रात में भी जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज रात कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया।

"एनडीए पीछे गई, जुबान का पक्का हूँ"

तेजस्वी यादव ने हैलोजन लाइटों की रोशनी के बीच जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद उन्हें मिली जानकारी के अनुसार एनडीए गठबंधन पीछे चला गया है। अपने संबोधन में उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने वादे को दोहराया और कहा कि "तेजस्वी भले ही उम्र के कच्चे हैं, पर जुबान के पक्के हैं।"

महागठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट की अपील

तेजस्वी यादव ने कटिहार की जनता से महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। कटिहार विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की ओर से वी.आई.पी. (VIP) पार्टी के प्रत्याशी सौरव अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं, जिनके समर्थन में ही तेजस्वी यादव ने रात के अंधेरे में यह जनसभा की।

रोशनी में हुई सियासी गर्माहट

रात के वक्त हुई इस जनसभा के लिए राजेंद्र स्टेडियम में हैलोजन लाइटों की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसने अंधेरे में भी सियासी माहौल को गर्म कर दिया। तेजस्वी यादव का रात में प्रचार करना दिखाता है कि महागठबंधन दूसरे चरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता और वह अपने स्टार प्रचारक की हर संभव क्षमता का उपयोग कर रहा है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट