Bihar News: कटिहार में सहकारिता का संग्राम, जब मंत्री जी ने ऋण बांटा और राजद पर कसा तंज, मच गया बवाल
Bihar News: मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार ने जब दर्जनों लोगों के बीच ऋण वितरण किया, तो माहौल कुछ ऐसा बना मानो आत्मनिर्भरता अब पैक्स के पंखों पर उड़ने को तैयार हो।

Bihar News: कटिहार में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार का आगमन कुछ ऐसा रहा जैसे सहकारिता भवन में ‘सियासी मानसून’ उतर आया हो।जहाँ एक ओर किसानों को ऋण की बारिश मिली, वहीं दूसरी ओर विपक्ष पर व्यंग्य-वर्षा जमकर हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार ने जब दर्जनों लोगों के बीच ऋण वितरण किया, तो माहौल कुछ ऐसा बना मानो आत्मनिर्भरता अब पैक्स के पंखों पर उड़ने को तैयार हो। मंत्री ने गर्व से दोहराया कि सहकारिता के ज़रिये “विकसित बिहार” बनाने का सपना अब और दूर नहीं। बस, सपना पूरा होने से पहले कुछ डिफॉल्टर्स का ‘बदनुमा धब्बा’ मिटाना बाकी है।
जब पत्रकारों ने पुरानी गलतियों की सज़ा नए पैक्स अध्यक्षों को मिलने का सवाल उठाया—कि भला धान अधिप्राप्ति से इन्हें क्यों वंचित रखा गया है—तो मंत्रीजी ने कहा कि "मामला मेरे संज्ञान में है। प्रमंडल स्तर पर बैठक होगी, समाधान होगा।"'!
लेकिन जैसे ही बात आई अफीम तस्करी पर, तो मंच का माहौल बदल गया। सवाल था राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के मधुबनी जिला अध्यक्ष शंभू गुप्ता की गिरफ्तारी का—जिन्हें तेजस्वी यादव का नजदीकी भी माना जाता है।मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि "राजद में कौन किस विचारधारा से जुड़ा है, ये सब जानते हैं। अफीम हो या अपराध, कठोर कार्रवाई ज़रूरी है।"
कटिहार की धरती पर जहां एक तरफ किसान ऋण से राहत की साँस ले रहे हैं, वहीं बिहार की राजनीति में अफीम तस्करी का बवंडर उठ खड़ा हुआ है। प्रेम कुमार ने न केवल पैक्स के भविष्य को लेकर आश्वासन दिया, बल्कि विपक्ष को भी अपने ही बोए हुए ‘नशे के बीज’ के लिए कटघरे में खड़ा कर दिया।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह