KHAGARIA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक खगड़िया के आदेशानुसार लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी चल रही है।
छापेमारी के सिलसिले में एसटीएफ बिहार और चौथम थाना की पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कुख्यात अपराधी और 50 हज़ार रुपए के इनामी मुनेश्वर तांती को मोकामा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बताते चले कि मुनेश्वर तांती का घर चौथम थाना क्षेत्र के बड़ी तेलौंछ में है।
बताते चलें कि मुनेश्वर तांती बकाया पैसे की वसूली को लेकर पंकज यादव की हत्या के मामले में नामजद है। जिसकी कुछ दिन पहले ही हत्या कर दी गयी थी। अब पुलिस लगातार मुनेश्वर तांती की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। चौथम थाना में कई मामले का अभियुक्त मुनेश्वर तांती आखिरकार गिरफ्तार हो चुका है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट