KHAGADIA : जिले के परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत मुजाहिद वार्ड नंबर 6 के बूचो दास के पुत्र शंकर दास की और उनके साले बबलू दास की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताते चलें कि शंकर दास के साले बबलू दास की मीरगंज कुमारखंड में शादी थी। शंकर दास एक सप्ताह पहले अपने ससुराल मीरगंज कुमारखंड गया हुआ था। वहां साले की शादी के उपरांत अपने छोटे भाई नारद कुमार को मधेपुरा .'रेलवे स्टेशन छोड़ने आया हुआ था।
स्टेशन छोड़ने के उपरांत होंडा एसपी से शंकर दास और उनका साला बबलू दास दोनों कुमारखंड लौट रहे थे। वही मुरलीगंज जोरगामा एनएच 91 पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। होंडा एसपी और ऑल्टो की टक्कर में साले और बहनोई दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
मृतक शंकर दास के चाचा सुशील दास ने बताया कि हम लोगों को कल शाम में दुर्घटना की खबर मिली। आनन फानन में परिजन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मेरे बड़े भतीजे को सबसे पहले फोन करके पुलिस ने सूचना दिया कि यहां घटना हो गई है। मृतक शंकर दास पांच भाई है मृतक को दो बच्चे हैं। मृतक के पिता बूचो दास का रो रोकर बुरा हाल है वह कह रहे हैं मेरे मरने की उम्र हुई है और मेरे सामने मेरा बेटा चल बसा।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट