KHAGARIA : जिले के परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत इंदिरा नगर रुपौहली के नवल किशोर भगत ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने आवेदन में बताया है कि मेरा पुत्र सुमन कुमार भगत ने मेरा अपहरण कर लिया था। मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई है। पिता के इस आरोप से जिले में हड़कंप मच गया है।
दरअसल नवल किशोर भगत परबत्ता में स्थित कबीर मोती दर्शन कॉलेज के कर्मचारी थे, जो 31 जनवरी को रिटायर्ड हुए हैं। रिटायर होने के बाद चुकी रिटायरमेंट मिलता है जिसमें एक स्मार्ट मनी सरकार देती है। पिता के अनुसार पुत्र की नजर इस रुपए पर है। पिता नवल किशोर भगत ने बताया कि मेरी पत्नी कुछ वर्ष पहले ही मर चुकी है। तब से पुत्र ने मेरे साथ कभी भी अच्छा व्यवहार नहीं किया है। लेकिन मेरी सैलरी से वह प्यार करता है। जब भी मुझे सैलरी मिलती है वह मेरे पास आ जाता है और रुपए की डिमांड करता है।
पिता नवल किशोर भगत ने आवेदन में बताया है कि मेरा पुत्र अनायास रात्रि में तो बदमाश को लेकर मेरे घर आया और मुझे बांधकर स्कॉर्पियो में बैठकर अलौली की तरफ ले गया। दो दिनों तक मुंह में कपड़ा ठूंस के मेरे साथ मारपीट किया। मैंने किसी तरह जान बचाई और भाग कर परबत्ता आया। लेकिन पुत्र सुमन कुमार भगत ने पिता के द्वारा लगाए गए आप को निराधार बताया है। परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट