KHAGARIA : पुलिस अधीक्षक खगड़िया के दिशा निर्देशानुसार लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी चल रही है। इसी क्रम में डी आई यू की टीम खगड़िया तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर जिला के टॉप 10 सूची में शामिल 50-50 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी सचिन कुमार उर्फ काजल एवं राजा कुमार को गोगरी अनुमंडल के रजिस्ट्री मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
इन दोनों अपराधियों के विरुद्ध गोगरी एवं चौथम में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट के दर्जनों कांड दर्ज हैं। लगातार पुलिस द्वारा इन दोनों वांछित अपराधियों की पुलिस को तलाश थी। गिरफ्तार अपराधी में सचिन कुमार और राजा कुमार दोनों मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी हैं।
अपराधियों की छापेमारी में डी आई यू खगड़िया की टीम के साथ गोगरी थाना की टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया था। इन अपराधियों की गिरफ़्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट