KHAGARIA - आमतौर पर बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद होना आम बात है लेकिन जब भी कोई खास त्यौहार बिहार में होता है तो शराब तस्कर की चहल कदमी बढ़ जाती है। शराब तस्कर विभिन्न राज्यों से रेल गाड़ियों के जरिए विभिन्न स्थानों पर शराब लाते हैं। इसको लेकर खगड़िया में इन दोनों सघन चेकिंग अभियान बढ़ा दी गई है। आफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में आज भी विभिन्न रेलगाड़िया में जीआरपी की सहायता से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बातचीत में अरविंद कुमार ने बताया कि होली के त्योहार पर यात्रा करने वाले यात्रियों को फैसिलिटेट किया जा रहा है ताकि किसी भी यात्रियों को कोई परेशानी ना हो साथ ही साथ गलत गतिविधि वाले लोगों पर सख्त निगाहें रखी जा रही है। एक एक संदिग्ध लोगों के सामानों की जांच की जा रही है ताकि कहीं से भी कोई भी शराब तस्कर हमारी नजर से बच ना पाए।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट