Bihar vidhansbha chunav 2025: 'चिरकुट', 'सप्लायर', जेडीयू MLA ने लोजपा सांसद को धमकाते हुए इशारों में बोला हमला ! दूध का दांत भी नहीं टूटा, इलाज कर देंगे, परबत्ता के विकास में बाधक बने तो

Bihar vidhansbha chunav 2025: जदयू विधायक संजीव कुमार ने लोजपा(रा) के सांसद राजेश वर्मा पर इशारों इशारों में बिना नाम लिए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सांसद को लेकर विवादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया है।

Sanjeev Kumar  Rajesh Verma
JDU MLA LJPR MP controversy - फोटो : reporter

Bihar vidhansbha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए में सिर फुटव्वल शुरू हो गया है। एनडीए के नेता इशारों इशारों में ही आपस में भिड़ गए हैं। एक दूसरे पर जमकर बयान दे रहे हैं। दरअसल, मामला खगड़िया का है। जदयू एमएलए ने खगड़िया से लोजपा(रा) के सांसद पर बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला है। उन्होंने खगड़िया सांसद को चिरकुट औऱ सप्लायर तक कह दिया है। उन्होंने कहा कि वो ऐसे लोगों को औकात दिखा देंगे। आइए पहले समझते हैं पूरा मामला क्या है और कहां से शरु हुआ है....


मालूम हो कि बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले एनडीए के सभी घटक दलों के द्वारा सभी जिलों में संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 15 फरवरी को खगड़िया में भी इसका आयोजन हुआ। इस आयोजन में एनडीए नेताओं ने अपनी ताकत दिखाई और खुद को पांडव और विरोधियों को कौरव का दर्जा दिया। एनडीए ने जहां संयुक्त होकर एकसाथ चुनाव में जीत का दावा किया तो वहीं दूसरी ओर खगड़िया सांसद और विधायक में ही बयानबाजी शुरु हो गई है। 

NIHER


बीते दो दिन पहले खगड़िया के परबत्ता में खगड़िया सासंद राजेश वर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान परबत्ता से जदयू विधायक पर जोरदार हमला कर दिया। राजेश वर्मा ने कहा कि, जो मुझे बाहरी बाहरी कह रहे थे कुछ तो बाहर हो गए और आने वाले समय में बाहरी मानसिकता रखने वाले लोग भी बाहर हो जाएंगे। राजेश वर्मा के इस बयान पर अब जदयू एमएलए ने पलटवार किया है। जदयू विधायक ने राजेश वर्मा पर बिना नाम लिए ही बहुत कुछ कह दिया है। 

Nsmch


परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने लोजपा(रा) के कोटे से खगड़िया सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि, कुछ चिरकुट हमपर आरोप लगाते हैं, दूध का दांत अभी तक नहीं टूटा है। सप्लायर सब गलती से यहां बन गया है, तो वो सब का औकात तो अभी दिखा देंगे हम। उन्होंने कहा कि हम तो बोले हैं कि हम डॉक्टर हैं अच्छे से इलाज करना जानते हैं। हम सर्त के साथ अच्छे से इलाज कर देंगे सबका। उन्होंने कहा कि वो पीछे इलाज नहीं करेंगे सबका सामने इलाज करेंगे। 


जदयू विधायक ने कहा कि, ये लोग चुनाव के समय में पैर पकड़ते थे। चूहे की तरह दुम दबाते थे और अभी गिदर बन गए हैं। उनका लेवल ही गिदर है इससे ज्यादा नहीं बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम आमने सामने की लड़ाई लड़ते हैं हमें अगर जरुरत पड़ेगा शस्त्र उठाने की तो शस्त्र उठाकर कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके आत्मसम्मान पर बात आएगी तो वो किसी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने दावा कि उनके कार्यकाल में परबत्ता का विकास हुआ है। परबत्ता के विकास के लिए उन्होंने सीएम नीतीश से कई योजनाएं पास कराई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा पुल का कार्य शुरु करने के लिए भी वो काम कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि परबत्ता में बिना भ्रष्टाचार के सब निर्माण होता है। किसी भी एजेंसी से जांच करा ली जाए। उन्होंने अपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ये सब चोर चिल्लर सब यहां पर बन गए हैं, और पुलिया का पैसा लेकर धंधा करते हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहते हुए वो उनसे दूरी बनाएंगे और वो चाहते भी नहीं हैं कि उनके चुनाव में ऐसे लोग आएं। उन्होंने कहा कि ये लोग खगड़िया को लूटने के लिए आए हैं अभी नया नया बने नहीं हैं और कमीशन लेकर काम कर रहे हैं इन सबके सारे राज का खुलासा करुंगा मैं। खगड़िया विधायक के इस बायन से सियासी बवाल शुरु हो गया है।