Khagaria News: माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर खगड़िया स्थित अगवानी गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। खगड़िया ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों जैसे सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार से भी लोग यहां आकर माघी पूर्णिमा के दिन स्नान करते हैं।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से यहां जाम की स्थिति बन गई। अपनी गंगा घाट के मुख्य घाट पर जाने के लिए बिहार पुल निगम द्वारा बनाई गई एक छोटी पुलिया को पार करना होता है। अधिक संख्या में लोगों के एक साथ पुलिया से गुजरने के कारण पुलिया हिलने लगी, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज घाट पर प्रशासनिक व्यवस्था की कमी देखने को मिली। ना घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था थी और ना ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात थे। कुछ पुलिसकर्मी जरूर सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहां पर मौजूद थे, लेकिन वह नाकाफी थे।
अगवानी गंगाअगवानी गंगा घाट पर गंगा नदी उत्तर वाहिनी है। अगवानी गंगा घाट खगड़िया जिले में आता है और घाट के उस पार सुल्तानगंज गंगा घाट कहलाता है, जो भागलपुर जिले में आता है। अगवानी गंगा घाट को मोक्ष गंगा घाट भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि सैकड़ों वर्षों से यहां पर लोग आकर माघी पूर्णिमा के दिन अमृत स्नान करते हैं।
अमित की रिपोर्ट