KHAGARIA : पुलिस अधीक्षक खगड़िया के आदेश के बाद लगातार विभिन्न थानों द्वारा अपराधी गतिविधि में संलिप्त लोगों सहित अपराधियों को धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। इसी के तहत मड़ैया पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 50 हज़ार रुपए के इनामी और दर्जनों कांड के अभियुक्त मूसो यादव उर्फ रामधारी यादव को मड़ैया थाना अंतर्गत अररिया बासा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि रामधारी यादव दर्जनों कांड का अभियुक्त है। उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट, हत्या का आरोप, पुलिस पर हमला जैसे कांड में संलिप्त इस अपराधी का खौफ परबत्ता और गोगरी प्रखंड में वर्षों से बना हुआ था। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2024 में अनुमंडलाधिकारी गोगरी दंडाधिकारी के आदेश के बाद जमीन नापी के क्रम में रामधारी यादव उर्फ मूसो यादव का हथियार लहराते वीडियो वायरल हुआ था।
बताते चलें कि रामधारी यादव खगड़िया के टॉप 10 अपराधी में शामिल था। जिसपर पुलिस ने 50 हज़ार रुपए का इनाम रखा था।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट