Khagaria News महाशिवरात्रि के अवसर पर रुपौहली गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक 16 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। यह घटना परबत्ता नगर पंचायत के अंतर्गत हुई, जहाँ हजारों लोग गंगा स्नान कर रहे थे। मृतक युवक की पहचान कन्हैयाचक गाँव के पंकज चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है।
अंशु कुमार अपने दोस्तों के साथ गंगा घाट पर स्नान कर रहा था। दोस्तों ने बताया कि वे डब्बा फेंककर एक-दूसरे को तैर कर लाने की चुनौती दे रहे थे। अंशु कुमार ने भी डब्बा फेंका और उसे लाने के लिए तैरने लगा, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया।
दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद गाँव में खबर दी गई, जहाँ से लोग जमा होकर आए, लेकिन किसी से भी उसे निकालना संभव नहीं हो सका।अंत में परबत्ता अंचल अधिकारी मोना गुप्ता को खबर दी गई, जिन्होंने स्थानीय गोताखोर को भेजा। एक घंटे की मशक्कत के बाद अंशु कुमार का शव बाहर निकाला गया।
इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- अमित कुमार