LATEST NEWS

Bihar News: परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में दबे युवक और बच्चे को बचाया

Bihar News: खगड़िया के परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने मानवता का अद्भुत मिसाल पेश की। जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।

 Sanjeev Kumar

Bihar News: खगड़िया के परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने मानवता का अद्भुत मिसाल पेश की। जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वह परबत्ता के सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं। दरअसल, बीती देर रात जब उनका काफिला परबत्ता विधानसभा के जीएन बांध से गुजर रहा था तभी नयागांव वीरपुर टोला के समीप एक ऑटो पूर्व से पलटा हुआ था। उसमें एक व्यक्ति ऑटो के नीचे पूरी तरह दबा था और जिंदगी और मौत से लड़ रहा था और बांध पर एक 2 साल बच्चा रो रहा था जो कि पूरी तरह लहूलुहान था।

वहीं टेम्पो को दुर्घटनाग्रस्त देखकर विधायक डॉ संजीव कुमार अपना गाड़ी रोककर। उस ऑटो को अपने सुरक्षा कर्मी एवं कार्यकर्ता के साथ मिलकर सीधा किया और नीचे दबे घायल व्यक्ति जो जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा था उसको अपने से उठाकर अपनी खुद की गाड़ी से परबत्ता अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक उपचार होने तक वह अस्पताल में ही बने रहे। विधायक ने अपने पूर्व से तय सभी कार्यक्रम को तत्काल टाल दिया।

इतना ही नहीं उन्होंने घायल के परिजनों को अपना खुद का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि यदि किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो तुरंत उन्हें सूचित करेंगे। उसमें से एक युवक की स्थिति गंभीर थी जिसे रेफर करने की नौबत आ गई इस दौरान उन्होंने भागलपुर मायागंज के सुपरीटेंडेंट से बात की और घायल का उपचार करने में उनसे सहयोग का अपील की।

घायल युवक नूरपुर परबत्ता निवासी मो सद्दाम (35 वर्ष) एवं उनके दो वर्षीय पुत्र हुसैन बुरी तरह से जख्मी था। इधर परिजनों ने बताया कि विधायक डॉक्टर संजीव कुमार किसी फरिश्ते से काम नहीं अगर वह समय पर नहीं पहुंचते तो गंभीर रूप से जख्मी मोहम्मद सद्दाम की जान चली जाती। फिलहाल इस पूरे कार्य को लेकर विधायक की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट

Editor's Picks