Bihar burnt news - सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग ने दर्जनों घरों को अपनी चपेट में लिया, लाखों का हुआ नुकसान, कइयों के सिर से छिन गया छत
bihar burnt news - सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग ने दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आगलगी की घटना में दर्जनों घर जलकर राख हो गए। इसमें वैसे परिवार भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी बेटी के शादी का सामान भी खरीद लिया था।

Khagaria - जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकरेल पंचायत के मकांत गांव में चूल्हे की आग से अचानक ही आग लग गई और आज इतनी भयावह हो गई एक पूरा टोला आग़ की चपेट में आ गया और दर्जनों घर जलकर राख हो गया। ग्रामीण विशो सिंह के घर से ही आग़ लगी पहले विशो सिंह के घर को जलाया देखते-देखते दर्जनों घर आज की चपेट में आ गए। लगी आग से बबलू सिंह सोलो सिंह, गुलशन सिंह मनोहर सिंह, सुधीर सिंह लाल मीना सिंह, व बालेश्वर राजदेव आदि तमाम लोगों के घर जलकर राख हो गए जिसमें नकद अनाज बर्तन कपड़े जलकर राख हो गए इन तमाम लोगों के घर में अब कुछ नहीं बचा।
पीड़ित परिवार की महिला रीना देवी ने बताया कि मेरी बच्ची की शादी के लिए मेरे घर में नए कपड़े और जेबरात रखे थे अब कुछ भी नहीं बचा मैं अपने बेटी की शादी कैसे करूंगी। वही रीता देवी ने कहा कि मेरे घर में साल भर का अनाज रखा था अब मैं और हमारा पूरा परिवार क्या खाएगा और कहां रहेगा अब तो सर पर छत भी नहीं रहा।
ग्रामीणों ने आनन फानन में अग्निशामक को फोन किया जिसमें अग्निशमन के आने के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। तब तक लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार पंपिंग सेट से पानी देना शुरू किया था जिससे आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस भीषण आगलगी में मनीष सिंह और अर्जुन सिंह आग बुझाने में बुरी तरह झुलस गए। उन्होंने बताया कि लगी आग में घरों के अंदर गैस सिलेंडर का विस्फोट ने आज को और अनियंत्रित कर दिया था लगभग तीन सिलेंडर विस्फोट के कारण आग में भयावा रूप ले लिया जिससे नियंत्रण का नाम काफी मुश्किल लग रहा था।
अब पीड़ित परिवारों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है उनका कहना है कि हम तमाम लोगों के पास सब कुछ भी नहीं बचा घर तो रहा ही नहीं घर के अंदर रख नकद जेवर जेवरात रुपए सब कुछ खत्म हो गए अब हम लोग जिएंगे कैसे।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट