Bihar Police - थाने का नाम 'बहादुरगंज' और चोर को हाजते से भागने से नहीं रोक पाए पुलिसकर्मी, एसपी ने 5 दारोगा सहित 12 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Bihar Police - बाइक चोर के हाजत से भागने के मामले में एसपी ने एक साथ 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इनमें पांच दारोगा भी शामिल हैं। कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Bihar Police -  थाने का नाम 'बहादुरगंज' और चोर को हाजते से भ

Kishanganj - बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार चोर थाने में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद नाराज एसपी सागर कुमार बड़ा एक्शन लिया और एक साथ 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होनेवालों में च अवर निरीक्षक, दो कांस्टेबल और पांच चौकीदार शामिल हैं। वहीं इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

मामला किशनगंज के बहादुरगंज थाना से जुड़ा है। यहां रविवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ कुल छह आरोपियों को बहादुरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों को थाना परिसर में नियमानुसार अभिरक्षा में रखा गया था। उक्त अवधि में बहादुरगंज थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनमें से एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।

घटना की सूचना एसपी सागर कुमार को प्राप्त होते ही एसपी ने अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज से तत्काल प्राथमिक जांच करवाई। सर्किल इंस्पेक्टर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह पाया गया कि आरोपी को सिरिस्ता में बिना किसी प्रभावी सुरक्षात्मक व्यवस्था के लापरवाहीपूर्वक रखा गया था। जिसे एसपी सागर कुमार ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही माना और एक साथ पूरे थाने पर ही कार्रवाई कर दी। उन्होंने थानाध्यक्ष को छोड़ 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। 

Nsmch
NIHER

इन पर हुई कार्रवाई

निलंबित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों में अवर निरीक्षक रामबाबू चौधरी,अवर निरीक्षक अंजनी तिवारी, अवर निरीक्षक जिक्रुल्लाह, अवर निरीक्षक सूरज कुमार, अवर निरीक्षक सावित्री कुमारी, सिपाही जितेंद्र झा, सुरेन्द्र कुमार सुमन शामिल है. इसके अलावा चौकीदार अर्पण कुमार, अशोक लाल, पांडव लाल, विष्णु प्रसाद और सुखदेव शामिल हैं।