Kishanganj News: चकमा देकर शराब से लदी लग्जरी कार लेकर भाग रहे थे तस्कर! पुलिस ने नहीं मानी हार, दिमाग लगा कर 408 लीटर विदेशी दारू को पकड़ने में हुए कामयाब

किशनगंज में पुलिस ने बंगाल से आ रही एक कार से 408 लीटर विदेशी शराब जब्त की। शराब तस्करी की सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर कार्रवाई की।

Kishanganj News: चकमा देकर शराब से लदी लग्जरी कार लेकर भाग र
Kishanganj News- फोटो : AI GENERATED

Bihar Liquor Action: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार नए-नए तरीकों से राज्य में शराब पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इसी क्रम में किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां बंगाल से आ रही एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।

चेकिंग के दौरान कार ने दिया चकमा, पीछा कर जब्त की गई शराब

घटना उस समय की है जब पुलिस बल ठाकुरगंज इलाके में बंगाल से आने वाले रास्तों पर सघन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार हुंडई क्रेटा कार ने नाकाबंदी देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने कार का पीछा किया। ग्रामीणों की मदद से मानिकपुर पेट्रोल पंप के पास कार को घेर लिया गया।शराब तस्कर वाहन को वहीं छोड़कर मक्के के खेत के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त किया और छानबीन शुरू कर दी।

408 लीटर विदेशी शराब बरामद

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 408 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। यह शराब बंगाल से बिहार में अवैध रूप से लाई जा रही थी। इस जब्ती के बाद अज्ञात तस्करों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Nsmch

पहले से थी शराब तस्करी की सूचना, पुलिस थी अलर्ट

पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की तस्करी हो रही है, इसी कारण ठाकुरगंज थाना अंतर्गत सभी रास्तों पर कड़ी चेकिंग की जा रही थी। जगन्नाथ मंदिर के पास भी नाकाबंदी थी, जहां से यह कार बंगाल की तरफ से आ रही थी। ठाकुरगंज के थानाध्यक्ष मकसूद अहमद असर्फी के नेतृत्व में टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप जब्त की। पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Editor's Picks