Bihar Voter List: किशनगंज में मच गया बवाल! वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर ईरानी मूल के लोगों ने बीएलओ से की मारपीट
Bihar Voter List: बिहार के किशनगंज में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर विवाद बढ़ा। ईरानी मूल के लोगों ने बीएलओ पर हमला किया। मामला कोर्ट और नागरिकता प्रमाण से जुड़ा है।

Bihar Voter List: किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के मोतीबाग मोहल्ला, बूथ संख्या 266 के बीएलओ मोहम्मद कादिर नूर पर शुक्रवार को हमला हुआ।बीएलओ ने बताया कि ईरानी बस्ती के कुछ लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे।जब उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका नाम इस बूथ में नहीं है, तो कमर ईरानी और हैदर ईरानी अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचे।आरोप है कि इन लोगों ने घर में घुसकर बीएलओ की पिटाई की, घर का सामान तोड़ा और जान से मारने की धमकी दी।आसपास के लोगों के दखल देने के बाद मामला शांत हुआ।पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विवाद की जड़ पटना हाईकोर्ट का आदेश
यह विवाद नया नहीं है। किशनगंज में ईरानी मूल के लोगों की नागरिकता पर लंबे समय से मामला चल रहा है।1989 से ईरानी मूल के लोग किशनगंज में रह रहे हैं।2004 में पटना हाईकोर्ट के आदेश पर मोतीबाग वार्ड के 113 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया था।कोर्ट ने उन्हें 6 महीने का समय नागरिकता प्रमाण देने के लिए दिया था, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया।इसके बाद प्रशासन ने सभी नाम हटा दिए।
फिर कैसे दर्ज हुआ नाम?
सूत्रों के अनुसार, वोटर लिस्ट से नाम कटने के बाद ईरानी मूल के लोगों ने अलग-अलग प्रखंडों और वार्डों में जाकर किसी तरह नाम दर्ज करवाया।बाद में अपने नाम वापस वार्ड नंबर 5 में ट्रांसफर करवा लिया।फिलहाल, वार्ड नंबर 5 में करीब 3 दर्जन से ज्यादा ईरानी मूल के लोगों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है।अब जिला प्रशासन ने सभी को फिर से नोटिस भेजा है और नागरिकता प्रमाण पेश करने का समय दिया है।