KISHANGANJ - जिले के बीबीगंज थाना क्षेत्र में खेत में मिट्टी के नीचे दबा एक शव बरामद किया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मिट्टी से बाहर निकाला तो उसकी पहचान की गई। बताया गया शव जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चारघरिया गांव निवासी टिंकू कुमार का है। टिंकू ट्रैक्टर चालक है। जो पिछले 12 दिन से लापता था। शव की पहचान होते ही परिजन भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद वहां उनकी चीख पुकार मच गई।
घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव के कुछ लोग खेत में घास काट रहे थे। तभी एक हाथ मिट्टी से बाहर दिखा। पहले तो लोगों को शक हुआ, लेकिन जब उन्होंने ध्यान से देखा, तो समझ गए कि मिट्टी के नीचे कोई शव दफन है। ग्रामीणों ने तुरंत बीबीगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। शव को बाहर निकालने के लोगों की भीड़ वहां जुट गई। वहीं शव की खबर मिलते ही लापता ट्रैक्टर चालक टिंकू कुमार के परिजन मौके पर पहुंचे। टिंकू कुमार के बेटे मनोहर (13) और पत्नी ने शव की पहचान कर पुष्टि की कि यह उनके पिता और पति का ही शव है।
मिट्टी ढुलाई के लिए गए थे ट्रैक्टर लेकर
परिजनों ने बताया कि 25 जनवरी की शाम उनके पिता टिंकू ट्रैक्टर लेकर मिट्टी ढुलाई के काम के लिए निकले थे। वह चरघड़िया गांव से मिर्धनडांगी गांव गए थे, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटे। वहीं, मामले को लेकर ट्रैक्टर मालिक अजेंद्र कुमार ने बहादुरगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 42/25 दर्ज है और पुलिस लापता चालक की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
बीबीगंज थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि शव की पहचान टिंकू कुमार के रूप में हो चुकी है। यह एक रहस्यमयी मामला है और हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ट्रैक्टर चालक की हत्या किन परिस्थितियों में हुई और उसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं।
पुलिस जांच में हत्या की बात साफ, शव दफनाया गया
अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि टिंकू कुमार की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया गया था। लेकिन कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं कि किस वजह से टिंकू कुमार की हत्या की गई? क्या यह किसी आपसी रंजिश का मामला है या फिर लूटपाट की वारदात? ट्रैक्टर का अब तक कोई सुराग क्यों नहीं मिला? और क्या हत्या में किसी जान-पहचान वाले का हाथ है? इन सवालों के जवाब पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएंगे।