नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
बिहार के किशनगंज में एक नवविवाहिता, मोनिका कुमारी बोसाक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा गया

N4N डेस्क: बिहार के किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र के तातीबस्ती वार्ड नंबर 06 में एक नवविवाहिता, मोनिका कुमारी बोसाक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
मोनिका की शादी इसी साल 22 अप्रैल को सूरज बसाक से हुई थी। उनके मायके वाले, जो बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पलासमनी में रहते हैं, ने बताया कि शादी के महज दो दिन बाद ही वे अपनी बेटी को ससुराल छोड़कर आए थे।
दहेज के लिए हत्या का आरोप
मृतका के पिता ने अपनी बेटी की मौत को आत्महत्या मानने से इनकार किया है। उन्होंने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच में जुटी हुई है। इस दुखद घटना से परिवार और आसपास के लोग गहरे सदमे में हैं।