Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले लालू-तेजस्वी को लगा बड़ा झटका, पार्टी के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, महागठबंधन के गढ़ में मचा बवाल

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। राजद के बड़े नेता ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। अचनाक इस इस्तीफे से सियासी भूचाल आ गया है...

लालू यादव
राजद को लगा बड़ा झटका - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदलने की सिलसिला शुरु हो गई है। सभी पार्टी के नेताओं का अपनी पार्टी से मोहभंग हो रहा है और दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में महागठबंधन के गढ़ में ही राजद सुप्रीमो लालू यादव को बड़ा झटका लगा है। लालू यादव की पार्टी के कद्दावर नेता ने इस्तीफा दे दिया है। 

जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा 

जानकारी अनुसार किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मो. कमरूल होदा ने पार्टी और जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजे त्याग पत्र में लिखा कि वे “निजी कारणों” से पद और पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से खुद को मुक्त कर रहे हैं।

पार्टी छोड़ने की वजह

त्याग पत्र में कमरूल होदा ने पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए सम्मान और सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनका किसी अन्य दल में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण अचानक इस्तीफे से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। 

चुनाव से पहले सियासी भूचाल

बता दें कि, जिले में फिलहाल महागठबंधन मजबूत स्थिति में है और सांसद समेत सभी चार विधानसभा क्षेत्रों पर उसका कब्जा है। ऐसे में राजद के जिलाध्यक्ष का पद छोड़ना कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे रहा है। वहीं चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी से मोहभंग होने का सिलसिला जारी है। कई नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं।