Lakhisarai Gang Rape: ट्रेन से हुई प्यार की शुरुआत! रात होते ही बन गया खूंखार, 5 लोगों ने मिलकर लड़की की इज्जत को किया तारतार, जानें पूरा मामला

बिहार के लखीसराय में प्रेम जाल में फंसाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानिए पूरी घटना।

Lakhisarai Gang Rape: ट्रेन से हुई प्यार की शुरुआत! रात होते
girl raped- फोटो : freepik

lakhisarai gangrape case: बिहार के लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़िता बेगूसराय की रहने वाली है और सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। घर में हुए विवाद के बाद वह बिना बताए निकल गई और एक ट्रेन में सवार हो गई, जहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई।युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर लखीसराय बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

कैसे हुआ अपराध? युवती की आपबीती

युवती ने बताया कि जब वह स्टेशन पहुंची तो एक ट्रेन में बैठ गई, जहां सामने बैठे एक युवक से बातचीत हुई। बातचीत के दौरान युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और भरोसा दिलाया कि वह उसे अपने साथ रखेगा और कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।युवक ने उसे पूरे दिन लखीसराय में घुमाया और अपने तीन-चार दोस्तों से मिलवाया।युवती के अनुसार, सभी ने मिलकर होटल में खाना खाया और फिर बाइक व पैदल घूमते रहे।दिनभर की इस मुलाकात के बाद रात को युवक उसे मंडलकारा के पीछे एक झोपड़ी में ले गया।

NIHER

रात में हुआ बर्बर अपराध

युवती ने बताया कि झोपड़ी में पहुंचते ही युवक और उसके चार दोस्तों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।पूरी रात वह निर्दयता का शिकार होती रही और सुबह होते ही आरोपियों ने उसे बाइपास रोड पर फेंक दिया।गुरुवार सुबह श्री दुर्गा बालिका हाईस्कूल के पास जब युवती को रोते हुए लोगों ने देखा, तो उससे पूछताछ की।उसने जब अपनी दर्दनाक कहानी बताई, तो स्थानीय लोगों ने तुरंत कवैया थाना पुलिस को सूचना दी।

Nsmch

पुलिस की कार्रवाई: तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय पुलिस एक्शन में आई और पीड़िता को थाने ले जाकर बयान दर्ज किया। मामले पर एसडीपीओ शिवम कुमार ने कवैया थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली।उन्होंने युवती का बयान दर्ज किया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें दो को कवैया रोड और एक को अन्य क्षेत्र से पकड़ा गया। बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।