किऊल जंक्शन रेलवे स्टेशन में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

किऊल जंक्शन रेलवे स्टेशन (Kiul Junction Railway Station) पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब स्टेशन परिसर के भीतर स्थित आरएमएस (रेलवे मेल सर्विस) मेल ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई।

किऊल जंक्शन रेलवे स्टेशन में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान, शॉ

Lakhisarai - बिहार के लखीसराय जिले में स्थित किऊल जंक्शन रेलवे स्टेशन (Kiul Junction Railway Station) पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब स्टेशन परिसर के भीतर स्थित आरएमएस (रेलवे मेल सर्विस) मेल ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि जिस समय यह आग लगी, उस समय ऑफिस में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।

शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग के कारण मेल ऑफिस के भीतर रखा कंप्यूटर सेट, सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर और बड़ी मात्रा में महत्वपूर्ण डाक सामग्री जलकर पूरी तरह राख हो गई। इस घटना से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग की सूचना मिलते ही स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया और यात्रियों तथा रेलवे कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया।

आग की सूचना दिए जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे आग को स्टेशन के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका जा सका।

फिलहाल, रेलवे अधिकारी घटना के कारणों और हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। इस घटना ने रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा मानकों और अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।