Greenfield Road in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार के लिए एक और ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण की घोषणा की. इस सड़क से पटना और लखीसराय जिले के दो प्रमुख कस्बे एक दुसरे से जुड़ेंगे जो गंगा किनारे मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित होगा. सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के क्रम लखीसराय दौरे में यह घोषणा की.
इसके तहत लखीसराय के बड़हिया प्रखंड के बी०एम०एन० कॉलेज घाट से पटना जिले के मोकामा प्रखंड के बाटा मोड़ (मरांची) तक ग्रीनफील्ड बड़हिया बायपास सड़क का निर्माण होगा.
14 किलोमीटर की जाम मुक्त सड़क
14 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली यह सड़क लखीसराय के बड़हिया को जाम से मुक्ति दिलाएगी. मौजूदा समय में एनएच 80 के किनारे सघन आबादी वाले गांवों के होने के कारण बड़हिया में अक्सर जाम की स्थिति रहती है. वहीं बड़हिया प्रखंड के बी०एम०एन० कॉलेज घाट से पटना जिले के मोकामा प्रखंड के बाटा मोड़ (मरांची) तक ग्रीनफील्ड बड़हिया बायपास सड़क का निर्माण होने से बड़ी राहत मिलेगी. मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनने वाली इस सड़क के रास्ते मोकामा के बाटा मोड़ से बड़हिया तक बिना जाम के जाया जा सकेगा. इसके आगे भी यह सड़क लखीसराय के कई प्रमुख गांवों को जोड़ते हुए एनएच 80 से जुड़ जाएगी.
लखीसराय को कई सौगात
सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा में लखीसराय को एक साथ कई सौगात मिली. बड़हिया नगर परिषद् में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. इसमें लखीसराय की सीमा पर अवस्थित पचना से नालन्दा जिला के सरमेरा तक ग्रीन फील्ड सड़क का निर्माण कराया जायेगा। सतसंडा पहाड़ पर पर्यटक सुविधाओं का निर्माण एवं विकास किया जायेगा। लाल पहाड़ी पर अवस्थित ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित किया जायेगा। लखीसराय के अशोकधाम परिसर में पर्यटन सुविधाओं का निर्माण एवं विकास किया जायेगा। हलसी प्रखंड के सिरखिण्डी ग्राम में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा।
कमलेश की रिपोर्ट