24 घंटे में हटेंगे नेताओं के नाम वाले शिलापट्ट, लखीसराय डीएम का सख्त आदेश

Lakhisarai DM
Lakhisarai DM- फोटो : news4nation

Bihar News : आदर्श आचार संहिता लागू होते ही लखीसराय जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला दंडाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सार्वजनिक या निजी परिसरों में लगे सभी शिलापट्ट, बोर्ड या नामपट्ट जिन पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री या किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का नाम अंकित है, उन्हें तुरंत ढक दिया जाए।


डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। आदेश के मुताबिक सभी शिलापट्टों और बोर्डों को ब्राउन पेपर, सफेद पेपर या समाचार पत्र से ढका जाएगा। डीएम ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक प्रचार या नाम प्रदर्शन को सख्ती से रोका जाएगा।


गौरतलब है कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भाजपा उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस ने यहां अनीश कुमार को टिकट दिया है. वहीं जिले के दूसरे विधानसभा क्षेत्र सूर्यगढ़ा में जदयू से रामानंद मंडल प्रत्याशी हैं. यहां राजद के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर उर्फ़ अशोक बाबू के चुनाव में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. अब जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में डीएम का यह आदेश लागू होगा और सभी शिलापट्ट, बोर्ड या नामपट्ट को ढका जाएगा. 

कमलेश की रिपोर्ट