Bihar News : श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का किया आयोजन, 18 जोड़ों ने लिए सात फेरे, दिए गए कई उपहार
Bihar News : लखीसराय के श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम ने मिसाल कायम किया है. जहाँ 18 जोड़ों की शादी कराई गयी है. मंदिर की ओर से अबतक 558 गरीब बच्चियों की शादी कराई जा चुकी है....पढ़िए आगे

LAKHISARAI : श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर, अशोक धाम द्वारा आयोजित दहेज मुक्त सामूहिक विवाह समारोह ने एक नई मिसाल पेश की। इस अनूठी परंपरा का हिस्सा बनते हुए 16वें वर्ष में 18 जोड़े एक साथ विवाह बंधन में बंधे। अब तक इस ट्रस्ट ने 558 गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह कराया है, जो समाज में दहेज की कुरीति को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। इस कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को ट्रस्ट द्वारा कपड़े, जूते-चप्पल, घड़ी, बर्तन और अन्य आवश्यक वस्तुएं निशुल्क प्रदान की गईं। इसके अलावा, कन्याओं को चांदी के आभूषण, पोशाक और घरेलू सामान भी दिए गए। यह आयोजन न केवल एक विवाह समारोह था, बल्कि दहेज उन्मूलन की दिशा में एक सार्थक पहल भी साबित हुआ है।
कार्यक्रम में जिला अधिकारी मिथलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और एडीएम चंदन कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। डीएम मिथलेश मिश्र ने समाज में दहेज की कुरीति को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की और कहा, "आज के समय में विवाह एक आर्थिक बोझ बन गया है। हमें अपनी बेटियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना होगा, ताकि वे समाज में एक सशक्त स्थान प्राप्त कर सकें।"
अशोक धाम ट्रस्ट के सचिव डॉ. अमित कुमार और डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया और इस सामाजिक पहल को लेकर अपनी सराहना व्यक्त की। नवविवाहित जोड़े और उनके परिवार इस पहल से बेहद खुश नजर आए और उन्होंने इसे एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि समाज में दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए ऐसी पहलें महत्वपूर्ण हैं, और यह बदलाव एक कदम आगे बढ़ने के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकती हैं।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट