LATEST NEWS

Bihar News : मोतिहारी में गणतंत्र दिवस के मौके पर 7 भूमिहीनों को मिली सौगात, विधायक और एसडीओ ने जमीन का दिया बासगीत पर्चा

Bihar News : मोतिहारी में सात भूमिहीनों को जमीन का बासगीत पर्चा दिया गया. प्रशासन की इस पहल से इन लोगों की खुशियाँ दुगुनी हो गयी है. लाभुकों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है....पढ़िए आगे

Bihar News : मोतिहारी में गणतंत्र दिवस के मौके पर 7 भूमिहीनों को मिली सौगात, विधायक और एसडीओ ने जमीन का दिया बासगीत पर्चा
भूमिहीनों को सौगात - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : गणतंत्र दिवस पर मोतिहारी प्रशासन के पहल से आधा दर्जन भूमिहीन परिवार में खुशी की लहर है। पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने गोबिंदगंज विधानसभा क्षेत्र के अरेराज व पहाड़पुर अंचल के 7 भूमिहीनों  को बासगीत जमीन का पर्चा देकर गणतंत्र दिवस पर खुशी दिया है।

अरेराज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, अरेराज एसडीओ अरुण कुमार व सीओ उदय प्रताप सिंह ने सभी भूमिहीनों को पर्चा देकर उसकी खुशी को दोगुना कर दिया है। सभी लाभुकों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया । कहा की आज गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी ख़ुशी दोगुनी हो गयी है।

अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए सभी सीओ को सख्त निर्देश दिया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिसवा मौजा, पूर्वी सिसवा हल्का, पहाड़पुर अंचल से  समुंदरी कुवर, सोनिया देवी , उषा देवी।  वहीँ दामोदरपुर मौजा, मंगुराहा हल्का, अरेराज अंचल से  रीता देवी और ⁠मंगीता देवी जबकि गुजरौलिया मौजा, ममरखा हल्का, अरेराज अंचल से सरस्वती देवी और ⁠शकुंतला देवी भूमिहीन परिवार को जमीन उपलब्ध कराते हुए पर्चा दिया गया।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks