Bihar News : एम्बुलेंस में मरीज बनकर कोर्ट पहुंचा आरोपी, हत्या मामले में किया सरेंडर, पुलिस भी रह गयी हैरान
Bihar News : पुलिसिया दबिश के कारण मोतिहारी में हत्याकांड का आरोपी एम्बुलेंस से कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया. इस मामले में वह पिछले 5 साल से फरार चल रहा था,...पढ़िए आगे

MOTIHARI : मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के डर से अपराधी ,शराब माफिया ,ड्रग्स तस्कर से लेकर भूमाफिया थर थर कांप रहे है। पुलिस दबिश पर हत्याकांड के एक आरोपी ने नाटकीय ढंग से कोर्ट में सरेंडर किया है। इसके पहले पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई के लिए बैंड बाजा बजाकर उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया था।
पुलिस के इस्तेहार चस्पाते ही आरोपी ने एम्बुलेंस में रोगी बनकर नाटकीय ढंग से कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। आरोपी तुरकौलिया थाना कांड 324/20 का आरोपी था। वह 5 वर्षो से फरार चल रहा था। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्याकांड का 5 वर्षो से फरार आरोपी ने पुलिस के इस्तेहार चस्पाते ही एम्बुलेंस से मरीज बनकर पहुचकर कोर्ट में सरेंडर किया है।
एसपी ने बताया की वह तुरकौलिया थाना कांड संख्या 324/20 का आरोपी आले महमद है। घटना का प्राथमिक अभ्युक्त मजहर आलम भी पूर्व में कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। एसपी द्वारा पूर्व में ही वर्षो से फरार अपराधियो,शराब माफियाओ,ड्रग्स तस्कर के खिलाफ इनाम की घोषणा करते हुए इस्तेहार व कुर्की की करवाई लगातार किया जा रहा है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट