घर में सो रही युवती पर एसिड अटैक, बचाने आई मां भी झुलसी; आरोपी की तलाश तेज
एक बेटी को तेजाब से नहला दिया गया। क्या घर की चारदीवारी और सोता हुआ बिस्तर भी अब हमारी बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं है? यह हमला सिर्फ एक युवती पर नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक ताने-बाने और गणतंत्र की मर्यादा पर है।
Motihari -: बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव में आधी रात को एक सिरफिरे युवक ने घर में सो रही युवती पर तेजाब (एसिड) फेंक दिया। इस हमले में युवती बुरी तरह झुलस गई है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जांच टीम मौके पर पहुंच गई।
मां के साथ सो रही थी युवती, बेड और बिस्तर तक जले
जानकारी के अनुसार, युवती रात में अपनी मां के साथ बिस्तर पर सोई हुई थी, तभी हमलावर ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया। एसिड की चपेट में आने से युवती की मां भी आंशिक रूप से झुलस गई हैं। हमले की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युवती के बेड पर रखे तकिया, बिछावन और कंबल भी तेजाब से जल गए हैं।
प्रेम प्रसंग का मामला: रिश्तेदार पर ही लगा आरोप
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, हमले का शक युवती के चचेरे चाचा के मामा के बेटे पर है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई और गहन जांच
पताही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक एंगल से भी साक्ष्यों को देखा जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।
Report - himanshu mishra