Bihar Teacher News : एसीएस एस सिद्धार्थ ने 'घुमक्कड़' हेडमास्टर को किया सस्पेंड, स्कूल के समय दुकान पर घूमते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे
Bihar Teacher News : मोतिहारी में स्कूल टाइम में हेड मास्टर साहब मटरगश्ती करते पकड़े गए. जिसके बाद शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने कड़ी कारवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है......पढ़िए आगे

Motihari : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने आज से फोन-वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूलों में जांच शुरू की. उन्होंने आज पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धवही खालसा टोला के एचएम रितेश कुमार वर्मा को फोन लगा दिया. एचएम स्कूल छोड़कर बाहर एक दुकान पर बैठे मिले. एस सिद्धार्थ ने एचएम की पोल खोली तो उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा था.इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने पूर्वी चंपारण के डीईओ को स्वयं स्कूल में जाकर जांच करने के आदेश दिए थे.
अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद हड़कंप मच गया. पूर्वी चंपारण डीईओ के आदेश पर डीपीओ(स्थापना) उक्त विद्यालय में पहुंचे तो पूरी पोल-पट्टी खुल गई. उक्त विद्यालय के बच्चों को एमडीएम से भी वंचित रखा गया था.बिना छुट्टी के एचएम रितेश कुमार वर्मा गयाब थे. इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आरोपी शिक्षक रितेश कुमार वर्मा से कार्यस्थल पर ही स्पष्टीकरण की मांग की. आरोपी शिक्षक के जवाब से असंतुष्ट होकर जिला शिक्षा कार्यालय पूर्वी चंपारण ने आरोपी शिक्षक रितेश कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिय़ा है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने हरसिद्धी प्रखंड के धवही खालसा टोला के प्रधान शिक्षक को फोन लगाया. फोन करते ही पूछा...हेलो, रितेश कुमार वर्मा जी बोल रहे हैं? उधर से जवाब आया जी सर. रितेश जी आप स्कूल में है क्या...शिक्षक ने जवाब दिया.. सर 2 मिनट में आ रहे हैं, सर दुकान पर हैं. इस पर एसीएस ने कहा कि स्कूल की बजाय दुकान में क्या कर रहे हैं? जवाब आया सर आ रहे हैं. एस सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा- बच्चों को पढ़ाने में मन नहीं लग रहा है? वीडियो ऑन करिए, वीडियो वाला फोन नहीं है ? आप दुकान पर क्या कर रहे हैं? आप क्या कर रहे थे दुकान पर बताइए. आप स्कूल में टाइम पर नहीं जाते हैं क्या, अटेंडेंस लगा करके स्कूल से गायब हो गए इसका मतलब यही हुआ ना? आपने सुबह में अटेंडेंस लगाया और घर से भाग गए. अभी 11:30 बजा है, अपने स्कूल कैसे छोड़ दिया, आप स्कूल में नहीं हैं, शिक्षक बोला- नहीं कर स्कूल में आ गए हैं सर, दूसरे टीचर से बात कराइए.
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट