Bihar News : अरेराजवासियों को जलजमाव और जर्जर सड़क से मिलेगी निजात, विधायक और मुख्य पार्षद ने सड़कों और नाला का किया शिलान्यास

MOTIHARI : मोतिहारी जिला के अरेराज नगर पंचायत वासियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़ी सौगात मिला है। गोबिंदगंज भाजपा विधायक व नगर पंचायत मुख्य पार्षद ने नगर वासियों के जलजमाव से निजाद व जर्जर सड़क की समस्या के समाधान के लिए 5 करोड़ का सौगात दिया है। जिसमे दोनों नेताओं द्वारा छह सड़को, नाला का शिलान्यास किया गया है। बाकी का भी जल्द शिलान्यास किया जाएगा। वही दो दिन पूर्व ही नगर पंचायत को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा 29.67 करोड़ की लागत से मुख्य चौक पर सड़क चौड़ीकरण,डिवाइडर व दोनो किनारे नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया था।
एनडीए की सरकार में सिर्फ शिलान्यास नही होता धरातल पर काम होता है। उक्त बातें अरेराज नगर पंचायत के वार्ड 08 में मुख्य सड़क से महिला कॉलेज तक जाने वाली सड़क का पीसीसी व आरसीसी नाला निर्माण का शिलान्यास करते हुए गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने कही। विधायक ने संवेदक से गुणवत्तापूर्ण कार्य व ससमय कार्य पूरा कराने का सख्त निर्देश दिया गया। वही नगर पंचायत मुख्य पार्षद रनटू पांडेय ने उपस्थित नगर वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि नगर वासियों को जलजमाव व जर्जर सड़क से निजाद दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। नगर पंचायत.प्रथम फेज में आधा दर्जन वार्ड में तीन करोड़ से अधिक की राशि से पीसीसी सड़क,आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है।
जल्द ही एक सप्ताह के अंदर बाकी वार्ड में भी 2 करोड़ की राशि से पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला का निर्माण किया जाएगा। अथक प्रयास कर आईटीआई कालेज से जनेरवा नगर पंचायत क्षेत्र तक लगभग ढाई किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण, दोनों तरफ नाला निर्माण व डिवाइडर का शिलान्यास हुआ है। इससे नगर पंचायत का विकास में चार चांद लग जायेगा। वार्ड 08 में मुख्य पथ जनेरवा से महिला कॉलेज तक आरसीसी नाला व पिसीसी सड़क का निर्माण 49 लाख 51 हज़ार 460 ,वार्ड 04 में हनुमान मंदिर से नंदकुमार तिवारी के घर तक पिसीसी सड़क व आरसीसी नाला 60 लाख 58 हज़ार 851 रुपया, वार्ड 05 में म0 वी0 हरदिया से बसन्तानंद पांडेय के घर होते हुए मस्जिद तक पिसीसी सड़क का शिलान्यास 49 लाख 10 हज़ार,वार्ड 07 में नवल किशोर तिवारी के घर से भैरव स्थान बाबा सड़क पिसीसी व पुलिया का निर्माण 38 लाख 82 हज़ार 356 रुपए वार्ड 07 में पानी टंकी रोड क्रॉसिंग करते हुए निजी स्कूल तक आरसीसी नाला 2400 मीटर 77 लाख व ध्रुप पीड़ित के घर से नहर तक 518 मीटर नाला 16 लाख की लागत से बनेगा।
नगर अध्यक्ष ने सभी संवेदको को सख्त हिदायद दिया कि सड़क व नाला निर्माण के गुणवत्ता में कोई भी लापरवाही वर्दाश्त नही किया जाएगा। वही उपस्थित लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उप मुख्य पार्षद आजाद अहमद अली,झुना पांडेय,रमाकांत चौरसिया,बबुआ जी सहित सैकड़ों ग्रामीण व वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट