Bihar Election 2025: नीतीश कुमार को चुनाव के पहले लगा बड़ा झटका, पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव ने पद व सदस्यता से दिया इस्तीफा

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका। प्रदेश महासचिव और मोतीहारी जिला जदयू के पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह पटेल ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दिया।

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के कुछ दिन ही बाकी है।सभी राजनीतिक दल लगातार लोकलुभावन घोषणाओ से मतदाताओ को लुभाने के प्रयाश में जुटे है।इसी दौरान नीतीश कुमार को एक बड़ा झटका लगा है।मोतीहारी जिला जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव रतन सिंह पटेल ने पार्टी पर बड़ी आररोप लगते हुए अपने पद व सदस्यता से स्तीफा दिया है।प्रदेश महासचिव के स्तीफा से मोतीहारी जिला सहित गोबिंदगंज विधनसभा में बड़ी डैमेज होने से इंकार नही किया जा सकता है।प्रदेश महासचिव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजकर कई गंभीर आरोप लगाया है।

प्रदेश महासचिव सह मोतीहारी जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष रतन सिंह पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में लिखा है कि  सामाजिक न्याय, समता मूलक एवं समग्र विकाश के अवधारणा पर बनी समता पार्टी से अपनी सफर तय करता हुआ, जनता दल युनाईटेड तक पहुंची पार्टी जनता की अपेक्षाओं पर खड़ी उत्तरी थी।

विगत एक दो वर्षों में पार्टी को तथाकथित कुछ दूसरे दल से साजिसतन पार्टी में प्रवेश पाकर, आदरणीय नेता को अपने मंथरा चाल में फंसाकर पार्टी के मूल भावना से तथा आदरणीय नेता के चाल और चरित्र को ही बदल दिया है। ऐसी परिस्थति में अन्तरात्मा की आवाज पर अपनी जमीर की पुकार के आधार पर एक दिन भी पार्टी में रहना मुनासिब नहीं समझते हुए, पार्टी के प्रदेश महासचिव (बिहार) पद से एवं प्राथमिक सदस्यता से अपने आपको मुक्त करता है।

Motihari से हिमांशु की रिपोर्ट