Bihar Vidhansabha Chunav : बिहार सरकार के मंत्री गाजे बाजे के साथ पहुंचे अनुमंडल कार्यालय, बिना नामांकन के लौटे वापस, जानिए क्या बताई वजह...
Bihar Vidhansabha Chunav : बिहार सरकार के मंत्री गाजे बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. लेकिन उन्हें बिना नामांकन के ह वापस लौटना पड़ा. जानिए क्या वजह.......

MOTIHARI : बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान बुधवार को पूरी जुलूस के साथ हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए अरेराज अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। लेकिन बिना नामांकन किये ही वैरंग वापस लौटे। मंत्री जी के बिना नामांकन के वापस लौटने की तरह तरह की चर्चा हो रही है। वही सभा स्थल पर भी हेलीपैड बनाकर वरीय नेता की आने की इंतजार होते रह गया। लेकिन कोई नहीं पहुंचे। इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में तरह तरह की चर्चा हो रही है। वही हरसिद्धि भाजपा विधायक सह गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने बताया कि लेट से पहुचने के कारण नामांकन नही हो सका है। दूसरे दिन नामांकन किया जाएगा।
दरअसल हरसिद्धि के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान बुधवार को फूलों से सजी खुली जीप पर भाजपा के वरीय नेता के साथ हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के बाद काफिला लेकर अरेराज नामांकन के लिए पहुंचे। इसके पहले मंत्री ने प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना किया। इसके बाद मंत्री जी प्रस्तावक व समर्थकों के साथ नामांकन कक्ष भी पहुंचे।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि समय से पहुचने के बाद जान बूझकर नामांकन नही दिया गया। वही चर्चा यह भी है कि भाजपा शीर्ष द्वारा कल जारी किए गए 71 कि सूची में हरसिद्धि के प्रत्याशी का नाम नहीं था। जितनी मुंह उतनी चर्चा हो रही थी। उसी में कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि सिंबल नही मिलने के कारण नामांकन नहीं किये है।
वही बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णानंद पासवान ने बताया कि रैली व पूजा पाठ करने में लेट हो गया। नामांकन कक्ष में लेट से पहुचने के कारण नामांकन नहीं हो सका है। उन्होंने सिंबल नही मिलने की बात से साफ साफ इंकार कर दिया।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट