Bihar Political News : 'करा लीजिये ट्रांसफर नहीं तो हम करा देंगे', अधिकारी पर भड़के बीजेपी विधायक, यहीं से सीएम नीतीश ने की थी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत
Bihar Political News : बीजेपी विधायक ने बैठक में अधिकारी की जमकर क्लास लगा दी. फटकार लगाते हुए ऊन्होने कहा की ट्रांसफर करा लीजिये नहीं तो करा दूंगा........पढ़िए आगे

MOTIHARI : जिले के अरेराज नगर पंचायत के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में ईओ के कार्यों को देख गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी भड़क गए। विधायक ने ईओ को स्पष्ट रूप से कहा कि दो दिन पूर्व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की सूचना के बाद भी वार्ड पार्षदों को सूचना नही देना बहुत गंभीर मामला है। वार्ड पार्षद द्वारा तीन वर्षों में कोई बैठक नही करने ,विकास योजना नही लेने, सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल वर्षो से ठप रखने व जर्जर रहने की शिकायत पर भी कोई करवाई नही करने,किसी भी समान की खरीदारी की सूचना वार्ड पार्षदों को नही देने ,टेंडर के डेढ़ माह बाद तक बिना परवाना दिए अवैध वसूली करवाने पर विधायक ने जमकर क्लास लगाई। विधायक ने स्पष्ट कहा कि ईओ अपने कार्य शैली में सुधार करते हुए वार्ड पार्षदों को सम्मान देने के साथ विकास कार्य करे। वरना अपना ट्रांसफर करवा लें। नही तो हम आपका ट्रासंफर करवा देंगे। अरेराज नगर पंचायत में विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी। सबसे रोचक बात यह की 8 नवम्बर 2016 को प्रथम फेज में सीएम नीतीश कुमार ने अरेराज नगर पंचायत से ही नलजल की शुरुआत किया था। लेकिन नलजल योजना इतना भ्रष्टाचार का भेट चढ़ा की आजतक 90 प्रतिशत नगर वासियों को नल से शुद्ध जल नहीं मिल सका।
बता दें की अरेराज नगर पंचायत कार्यालय में विधायक सुनील मणि तिवारी की अध्यक्षता में नगर पंचायत के सभी मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षदों व ईओ की विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। विधायक द्वारा दो दिन पूर्व बैठक की सूचना देने के बाद भी वार्ड पार्षदों को सूचना नही देने सहित कई मामलों को लेकर विधायक ईओ पर जमकर भड़के। विधायक ने ईओ को स्पष्ट रूप से कहा कि नलजल सीएम का सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ आमलोगों के लिए सबसे जरूरी है। नलजल की सभी वार्डो की स्थिति को तीन दिन में सर्वे करवाकर दस दिनों में हर घर को नलजल की सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराए। अगर दस दिनों में नलजल सुचारू नही होता है तो खुद अपना ट्रांसफर करवा लें अन्यथा हम ट्रांसफर करवा देंगे।
वार्ड पार्षद रामनरायन प्रशाद, विजय शर्मा, हरिनंदन कुमार ने वर्षो से नलजल खराब होने की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही करने,तीन वर्षों में कोई नया योजना पास नही करने के साथ एक भी बैठक नही बुलाने का आरोप नगर पंचायत ईओ पर लगाया। वही कोई समान समान खरीद की कोई सूचना वार्ड पार्षदों को नही देने का भी मुद्दा उठाया गया। वही वार्ड पार्षद द्वारा होल्डिंग वसूली के नाम पर कार्यालय में मैनेजिंग के खेल का मुद्दा उठाया गया। पार्टी से 35 हज़ार होल्डिंग टैक्स लेकर 10 हज़ार का रसीद देने की बात कही गयी। वही विधायक ने ईओ से पीएम आवास योजना में कितना घुस लगता है इसकी जनकारी ली। वही वार्ड पार्षद श्रवण कुमार ने कार्यालय में सेक्शन मशीन खरीद ,कुर्सी टेबल खरीद सहित में भारी अनियमितता का आरोप लगाया। एसडीओ अरुण कुमार द्वारा वार्ड वार सभी वार्ड पार्षद से उनके वार्ड की विकास कार्यो की बिंदुवार जानकारी ली गयी। ईओ को त्वरित जेई को भेजकर प्राक्कलन बनवाकर कार्य करवाने का निर्देश दिया गया।
वही मुख्य पार्षद अमितेश कुमार उर्फ रनटू पांडेय ने बताया कि नलजल योजना का कार्य हमलोगों के कार्यकाल के पूर्व का है। नलजल का कार्य इतना घटिया हुआ है कि पाइप पानी का प्रेशर ही नही वर्दाश्त करता है। मरम्मत के लिए विभाग द्वारा चयनित एजेंसी को पत्र देने के बाद भी कार्य नही किया जाता है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। श्रद्धालुओं के लिए छह सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगवाने का कार्य किया जा रहा है। नलजल को भी त्वरित सुचारू किया जाएगा। ईओ निखिल कुमार ने बताया कि बैठक बुलाने की जबाबदेही मुख्य पार्षद की होती है। नलजल रिपेयरिंग एजेंसी का अनुबंध रद्द कर त्वरित सभी वार्डो में विभाग स्तर से नलजल को सुचारू किया जाएगा। आवास योजना में वे होल्डिंग टैक्स में कोई भी रिश्वत की शिकायत करता है तो दोषी के विरुद्ध सख्त करवाई की जाएगी।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट