Motihari Police: बेहतर कार्य के लिए डीआईजी ने एसपी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, अपराधियों के कमर तोड़ने पर मिला सम्मान
Motihari Police:चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Motihari Police:चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों, शराब माफियाओं, ड्रग्स तस्करों और भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की है। इसके अलावा, उन्होंने वर्षों से लंबित मामलों की जांच में तेजी लाई और आरोपियों को सजा दिलवाई। उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने दो बार कुर्की जब्ती अभियान चलाया, जिसमें लगभग 500 से अधिक फरार अपराधियों के घरों की कुर्की जब्ती की गई। पुलिस के दबाव के कारण कई अपराधियों ने कुर्की से पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी ने जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने दो दरोगाओं को जेल भेजा है और आधा दर्जन को निलंबित किया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने तेजी से ट्रायल चलाकर कई ड्रग्स तस्करों और गंभीर मामलों के आरोपियों को सजा दिलवाई है। उन्होंने प्रतिदिन 100 गिरफ्तारियां की हैं और एस ड्राइव चलाकर अपराधियों की रिकॉर्ड गिरफ्तारी की है।
एसपी के बेहतर कार्यों की चर्चा आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक में है। विधानसभा सत्र में भी एक माननीय ने उनके कार्यों की प्रशंसा की है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार