Bihar Election 2025 : जागो..जागो रे देश के मतदाता...महिला एसडीओ ने गीत गाकर मतदाताओं को किया जागरूक, कहा छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान

Bihar Election 2025 : जागो..जागो रे देश के मतदाता...महिला एस

MOTIHARI : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में रिकॉर्ड-तोड़ मतदान दर्ज किया गया है, जिसने अभी तक के सभी पिछले रिकॉर्डों को तोड़ दिया है। मतदाताओं के अभूतपूर्व उत्साह से जहाँ मतदान प्रतिशत में भारी वृद्धि हुई है, वहीं इस अप्रत्याशित वृद्धि ने राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ा दी है। राजनीतिक पंडित पहले चरण के इस रिकॉर्ड मतदान के बाद से ही इस बात का आकलन लगाने में जुटे हैं कि मतदाताओं के इस उत्साह का राजनीतिक परिणामों पर क्या असर होगा। विश्लेषक पुराने चुनावों के आंकड़ों से जोड़कर देख रहे हैं कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने पर अतीत में क्या-क्या राजनीतिक परिवर्तन हुए थे।

पूर्वी चंपारण में "नंबर 1" बनने की तैयारी: सघन जागरूकता अभियान

एक ओर जहाँ प्रथम चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है, वहीं प्रशासन मतदाताओं का उत्साह बढ़ाकर पूरे बिहार में मतदान प्रतिशत के आधार पर नंबर 1 आने और वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। इसी कड़ी में, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत से सघन मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है।

प्रशासन की अपील और अनूठे प्रयास

जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के सौजन्य से जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के गाँव, टोले, कस्बे, हाट, बाजार और नगर क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि "छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान।" डीएम सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई। गोबिंदगंज, हरसिद्धि, सुगौली, मधुबन, चिरैया सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी निर्वाची पदाधिकारियों के नेतृत्व में जागरूकता रैलियाँ निकाली जा रही हैं, जिनमें 'पहले मतदान, फिर काम' करने की अपील की जा रही है।

मोतीहारी में डीएम, एसडीओ, बीडीओ, सीओ से लेकर जीविका और आँगनबाड़ी सेविका द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कई जगहों पर कैंडल मार्च निकालकर 'पहले मतदान, फिर जलपान' के नारे के साथ मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

'नदिया के पार' की तर्ज पर जागरूकता

मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए प्रशासन अनूठे तरीके अपना रहा है। इसी कड़ी में, सदर एसडीओ सह सुगौली निर्वाची पदाधिकारी ने प्रसिद्ध फिल्म 'नदिया के पार' की तर्ज पर मतदाता जागरूकता का गाना गाकर युवा और नए मतदाताओं सहित सभी को प्रेरित किया। इसके साथ ही, पुलिस भी मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई में जुटी है, ताकि लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें। जिला प्रशासन की अपील है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करें और पूर्वी चंपारण जिले को पूरे बिहार में मतदान प्रतिशत के आधार पर नंबर वन बनाएँ।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट