Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा,खाने बनाने के दौरान लगी आग, तीन सगी बहनें जिंदा जली
Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा हुआ है। जहां खाने बनाने के दौरान आग लगने से तीन सगी बहनों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों बहन आग में फंस गई और जब तक आग पर काबू पाया जाता वो जिंदा जल गई...

Bihar News: बिहार के मोतिहारी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां खाना बनाने के दौरान आग लगने से तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतक सगी बहनें थीं। घटना दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव की है। जहां एक झोपड़ी में खाना पकाते समय आग लगने से यह हादसा हुआ। तीनों बहनों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
आग में जिंदा जली तीन बहनें
मिली जानकारी अनुसार, रामबाबू साह की पत्नी ममता देवी कुछ दिन पहले अपने मायके नरकटिया गांव आई थीं। गुरुवार को दोपहर के समय जब वह खाना बना रही थीं, उसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने झोपड़ी में आग लगा दी। तेज हवा के चलते आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ममता देवी की तीनों बेटियां आग में फंस गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस अगलगी की घटना में आधा दर्जन से अधिक मवेशी भी जलकर मर गए हैं। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार गूंज उठी।
परिजनों में मचा कोहराम
स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने तीनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और राहत सहायता की मांग की है।