Bihar Teacher:मोतिहारी में इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र से दो मजिस्ट्रेट के गायब रहने पर एसडीओ ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों अनुपस्थित मजिस्ट्रेट के खिलाफ परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है। इस कार्रवाई से परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही करने वाले मजिस्ट्रेटों में हड़कंप मच गया है।
अरेराज एसडीओ अरुण कुमार और डीएसपी रंजन कुमार द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त संग्रामपुर पीओ मनरेगा और अरेराज आवास पर्यवेक्षक ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। जिस पर अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए डीएम को प्रतिवेदन भेजा है।
अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। संस्कृति पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में लगभग 200 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं। वही निरीक्षण में परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में संग्रामपुर पीओ मनरेगा मनीष कुमार व अरेराज आवास पर्यवेक्षक संजय कुमार बिना सूचना के गायब मिले। एसडीओ ने परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए डीएम को अनुशंसा किया है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार