MOTIHARI : बिहार के सुपर कॉप और अपराधियों के खिलाफ कहर बनकर टूटने वाले आईपीएस स्वर्ण प्रभात और आईएएस पत्नी प्रतिभा रानी की लव स्टोरी की आज सभी लोग मिसाल दे रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। 2017 में आईपीएस बनने से पहले स्वर्ण प्रभात पहले अपनी पढ़ाई आईआईटी खड़गपुर से की है। वही उनकी पत्नी प्रतिभा रानी झारखण्ड बीआईटी से शिक्षा प्राप्त की है। दोनों आईआईटियन है। दोनों ने आईआईटी करने के बाद प्राइवेट नौकरी की........और यूपीएससी की तैयारी की। इस परीक्षा में दोनों सफल रहे।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने जहां माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम किया। वही प्रतिभा रानी सैमसंग कंपनी में काम करती थी। दोनों की मुलाकात हैदराबाद के एक सेमिनार में हुई और इस सेमिनार उन दोनों के जीवन के लिए अलग दिशा ही तय कर दी। दोनों के बीच दोस्ती हुआ फिर प्यार हुआ। तब जाकर इजहार हुआ और दोनों ने 2020 में शादी कर ली। प्राइवेट नौकरी करने के दौरान ही स्वर्ण प्रभात ने 2017 में आईपीएस में निकला तो वही 2018 में प्रतिभा रानी ने भी यूपीएससी की और दोनों की दोस्ती बरकरार रही। दोनों ने परिवार के मर्जी से एक दूसरे के साथ पूरे जीवन रहने की कसमें खाई।
आईपीएस स्वर्ण प्रभात कड़क मिजाज के आईपीएस ऑफिसर है। मोतिहारी से पहले गोपालगंज में एसपी रहने के दौरान उन्होंने भू माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया के खिलाफ में कई कड़े फैसले लिए और माफियाओं को जेल के सलाखों के पीछे भेजा। वही पूर्वी चंपारण में आने के बाद लगातार माफियाओं की माफिया गिरी वह खत्म करने में जुटे हैं। जबकि उनकी पत्नी प्रतिभा रानी इससे पहले बेतिया में उप विकास आयुक्त के पद पर थी। फिलहाल वह एड्स कंट्रोल सोसाइटी में डायरेक्टर के पद पर है। दोनों को एक बेटा भी है। स्वर्ण प्रभात और उनकी पत्नी प्रतिभा रानी कुंभ जाना हो या पर्व त्यौहार में एक दूसरे के साथ पूरे परिवार के साथ समय बिताते हैं।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट